Women’s T20 WC 2023: विमेंस T20 वर्ल्ड कप में भारत-वेस्टइंडीज मैच आज: जानें कब और कहां देखें मैच….

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला जीतने उतरेगी।-बी का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से केप टाउन के मैदान पर खेला जाएगा। यदि टीम इंडिया इसे जीत लेती है, तो टॉप-2 की रेस में आगे हो जाएगी। इस मैदान पर भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी।

 

सबसे पहले देख लेते हैं टीम इंडिया की स्ट्रेंथ एंड वीकनेस…

 

 

 

मजबूत पक्ष टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ही उसका सबसे मजबूत पक्ष है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजों ने भी दवाब में अच्छी बल्लेबाजी की।

 

वीकनेस टीम अक्सर बड़े मैचों के दवाब में बिखर जाती है। गेंदबाज उतने विकेट नहीं निकाल पा रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 और ICC वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल टीम के साथ ऐसा ही हुआ है।

 

वेदर रिपोर्ट एंड पिच कंडीशन

 

IND-W vs WI-W बुधवार को कैप टाउन के आसमान में बादल दिख सकते हैं, लेकिन बारिश की आशंका कम है। वहां का तापमान 18 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। पिच कंडीशन की बात करें तो टॉस जीतने वाली टीम बॉलिंग करना चाहेगी, क्योंकि यह पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 18 और बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज