भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए जहां एक तरफ टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है वहीं दूसरी ओर इस मेगा टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए फैंस भी काफी उत्साहित हैं। देश के विभिन्न स्टेडियम में आयोजित मैचों को मैदान में देखने के लिए दर्शकों को टिकट लेने की जरुरत है। जिसका इंतजार अब समाप्त होता नजर आ रहा है। दरअसल आईसीसी ने वर्ल्ड कप की टिकट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर 2023 से किया जाएगा। इसके लिए टिकटों की बिक्री 25 अगस्त 2023 से शुरू होगी। हालांकि इसके लिए फैंस अभी से प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। आईसीसी ने टिकट खरीदने के लिए अलग-अलग फेज रखे हैं। जिसके मुताबिक 29 अगस्त तक सिर्फ गैर भारतीय मैचों की टिकट ही खरीदी जा सकेंगी
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए 3 सितंबर से खरीद सकेंगे टिकट
ODI World Cup 2023वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए बुकिंग 3 सिंतबर 2023 से शुरू होगी। शेड्यूल के मुकाबिक भारत के वॉर्म अप और अन्य मैचों के टिकट 30 अगस्त 2023 से उपलब्ध होंगे। वहीं सेमीफाइनल और फाइनल की टिकट 15 सितंबर से खरीदी जा सकती है। इन सभी को आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर अन्य बुकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से खरीदा जा सकता है।