World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया की जीत से Points Table में मची उथल-पुथल, टीम इंडिया पहुंची इस नंबर पर

World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया की जीत से Points Table में मची उथल-पुथल, टीम इंडिया पहुंची इस नंबर पर

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से हो गया है, जिसमें मेजबान भारत ने श्रीलंका के खिलाफ हुए अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ बेहतरीन आगाज किया। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की तरफ से बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके दम पर वह मैच को 89 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सीधे पहले नंबर पर पहुंच गई है।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पोजीशन की हासिल, टीम इंडिया दूसरे नंबर पर खिसकी

वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एश्ले गार्डनर की 115 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर 49.3 ओवर्स में 326 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड महिला टीम की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली जिसमें उनकी कप्तान सोफी डिवाइन तो 112 रनों की शतकीय पारी तो खेलने में कामयाब हुईं लेकिन दूसरे छोर से उन्हें उस तरह का साथ नहीं मिली जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। कीवी महिला टीम की पारी 43.2 ओवर्स में 237 रनों पर सिमट गई। इस मैच में मिली 89 रनों की जीत से जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 अंक हासिल करने में कामयाब रही तो वहीं प्वाइंट्स टेबल में 1.780 के नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ भारतीय टीम जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को डीएलएस नियमानुसार 59 रनों से मात दी वह अब 2 अंक और 1.255 नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है।

न्यूजीलैंड अंतिम पायदान पर पहुंची

कीवी टीम को महिला वनडे वर्ल्ड कप में उनके पहले मुकाबले में मिली 89 रनों की बड़ी हार के चलते वह अब प्वाइंट्स टेबल में सीधे आखिरी पायदान पर पहुंच गई हैं। यहां से न्यूजीलैंड टीम के लिए वापसी की राह आसान नहीं रहने वाली है, जिसमें उनको जीत के साथ अपने नेट रनरेट पर भी ध्यान देना होगा। कीवी टीम का अभी नेट रनरेट -1.780 का है। वहीं श्रीलंका महिला टीम 7वें नंबर पर आ गई है, जिसमें उनका नेट रनरेट -1.255 का है। महिला वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

editor

Related Articles