विश्व कप टूर्नामेंट: झूलन गोस्वामी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

झूलन गोस्वामी: अनुभवी भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी कप्तान मिताली राज के बाद महिला क्रिकेट में 200 वनडे प्रदर्शन करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को आईसीसी विश्व कप 2022 के 18वें लीग मैच के साथ गोस्वामी अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेलने उतरी. 39 साल की झूलन इससे पहले महिला वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी थीं.

दूसरी ओर, मिताली अपना 230वां वनडे मैच खेल रही हैं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लोट एडवर्ड्स ने इससे पहले मिताली और झूलन को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया था. मौजूदा खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका की मिग्नॉन डु प्रीज़ इस जोड़ी के सबसे करीब हैं, जिन्होंने 150 मैच खेले हैं.

झूलन अपने पांचवें महिला विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिन्होंने 2005 में टूर्नामेंट में डेब्यू किया था.