Yamaha FZ-X 2025: यामाहा ने की हाइब्रिड इंजन टेक्नोलॉजी के साथ पॉपुलर स्ट्रीट बाइक FZ-X का 2025 वर्जन लॉन्च

Yamaha FZ-X 2025: यामाहा ने की हाइब्रिड इंजन टेक्नोलॉजी के साथ पॉपुलर स्ट्रीट बाइक FZ-X का 2025 वर्जन लॉन्च

Yamaha FZ-X 2025:यह यामाहा ने भी भारतीय बाजार में एक और नई हाइब्रिड बाइक को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक में भी पेट्रोल मॉडल से बेहतर ही माइलेज और बेहतर परफॉर्मेंस देगी.जिसका मुकाबला यह बजाज पल्सर और टीवीएस अपाचे कई जैसी मोटरसाइकिलों से ही होगा.यह यामाहा ने भी अपनी पॉपुलर ये स्ट्रीट बाइक FZ-X का 2025 वर्जन को भी लॉन्च कर दिया है. जिसमे यह इस बार भी बाइक में पहली बार ही हाइब्रिड इंजन कई टेक्नोलॉजी को भी दी गई है. जिसका नया मॉडल यह ₹1.49 लाख एक्स-शोरूम में मिलेगा.

यह भी पढिये:-Paddy Transplanting Machine with Gov Subsidy:किसानों के लिए वरदान बनी ये मशीन 1 घंटे में 8 एकड़ लगाएगी धान सरकार दे रही 50% सब्सिडी

उसमे यह परफॉर्मेंस, माइलेज और रोज इस्तेमाल को बेहतर बनाने के लिए कई मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक को भी बदलाव किए गए हैं. जिसके पुराना नॉन-हाइब्रिड वर्जन ₹1.29 लाख में अब भी उपलब्ध है, जो डार्क मैट ब्लू और मेटालिक ब्लैक रंगों में आता है. यह यामाहा FZ-X हाइब्रिड का मुकाबला भी Bajaj Pulsar NS160 व् TVS Apache RTR 160 और Honda Hornet 2.0 और Kawasaki W175 जैसी मोटरसाइकिलों से ही होंगे ये बाइक्स अपने सेगमेंट में समान फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स देती हैं.

यह नई FZ-X हाइब्रिड में भी 149 cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन भी दिए है, जो कई इसमें 12.2 bhp की पावर की 7,250 rpm पर और 13.3 Nm का टॉर्क 5,500 rpm पर देता है. यह भी इंजन पहले जैसा ही है, लेकिन उसमें Yamaha की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भी जोड़ी गई है. जिसमे एक स्मार्ट मोटर जनरेटर है, जो कई यह बाइक को धीरे चलने पर एक्स्ट्रा सपोर्ट देता है. उसके साथ ही इसमें स्टॉप एंड स्टार्ट भी है, जो ट्रैफिक में बाइक रुकने पर इंजन को अपने आप बंद कर देता है, जिससे माइलेज बेहतर होता है. बाइक में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है.

डिजाइन और हार्डवेयर

यह FZ-X का फ्रेम के पहले जैसा डायमंड फ्रेम है जो कई सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोक्रॉस शॉकर भी दिया गया है. जिसमे अब सिंगल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है, जो की इसमें सड़क पर बेहतर कंट्रोल और ग्रिप देने में मदद भी करता है.व लंबी दूरी की सवारी को भी यह आरामदायक बनाने के लिए इसमें दो-लेवल सीट दी गई है

फीचर्स व टेक्नोलॉजी

यह 2025 FZ-X का सबसे खास बदलाव है जो की यह नया 4.2 इंच का कलर TFT डिस्प्ले. ये स्मार्टफोन से Y-Connect ऐप के जरिए से भी कनेक्ट हो सकता है जिसमे गूगल मैप्स से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिखता है.यह भी स्क्रीन पर रीयल टाइम में रास्तों की जानकारी को और यह चौराहों की चेतावनी और सड़क के नाम भी दिखते हैं.

यह भी पढिये:-Top News In Raigarh : रेडक्रॉस के माध्यम से विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

author

Related Articles