Youtube Premium Lite: गूगल ने भारत में लॉन्च किया सस्ता “Youtube Premium Light “सब्सक्रिप्शन प्लान,अब मात्र इतने रुपये में देख सकेंगे ऐड-फ्री वीडियो!

Youtube Premium Lite: गूगल ने भारत में लॉन्च किया सस्ता “Youtube Premium Light “सब्सक्रिप्शन प्लान,अब मात्र इतने रुपये में देख सकेंगे ऐड-फ्री वीडियो!

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां करोड़ो लाखो लोग रोजाना कई वीडियो देखते हैं.लेकिन यूट्यूब वीडियो के बीच आने वाले विज्ञापन कई बार लोगों को बहुत परेशान करते हैं. ऐसे में यूट्यूब का प्रीमियम प्लान है जिसमें बिना ऐड के वीडियो देख सकते हैं. यूट्यूब पर बिना ऐड के वीडियो देखने के लिए पहले यूजर्स को अधिक पैसा देना पड़ता था. लेकिन अब यूट्यूब के प्रीमियम लाइट प्लान से यह काफी किफायती हो गया है. गूगल में भारत में यूट्यूब प्रीमियम लाइट का नया प्लान लॉन्च किया है.

 

यूट्यूब के प्रीमियम लाइट 

यूट्यूब के नए प्रीमियम लाइट प्लान की कीमत 89 रुपये प्रतिमाह है. यूट्यूब का यह प्लान यूजर्स के लिए काफी किफायती व सस्ता साबित होगा. इस यूट्यूब प्रीमियम प्लान में गेमिंग, फैशन, ब्यूटी, न्यूज और कई कैटेगरीज के वीजियो को बिना विज्ञापन के देख सकेंगे. इस प्लान के तहत most videos ad-free हैं. लेकिन कंपनी की तरफ से अभी यह साफ नहीं है कि, किन वीडियो को बिना ऐड के देख सकेंगे.

 

यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब प्रीमियम लाइट में अंतर

Youtube की करेगा बराबरी मोदी सरकार का नया प्लेटफॉर्म ,जल्द होगा लॉन्च

आपको बता दे कि यूट्यूब के प्रीमियम लाइट प्लान में यूट्यूब म्यूजिक की सुविधा नहीं होगी. जबकि, यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूट्यूब म्यूजिक की सुविधा मिलती है. इसमें यूट्यूब म्यूजिक का एक्सेस भी नहीं मिलेगा. यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में बैकग्राउंड में वीडियो प्ले करने और ऑफलाइन डाउनलोड की सुविधा मिलती है. इस यूट्यूब प्रीमियम लाइट में यह सुविधा भी नहीं मिलेगी.

editor

Related Articles