हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का दिन गुरुओं को समर्पित किया गया है. इस दिन गुरुओं की पूजा करना, उनका आशीर्वाद लेना बहुत लाभ देता है. गुरु पूर्णिमा आषाढ़ पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. दरअसल आषाढ़ पूर्णिमा के दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था और उन्हें संसार के प्रथम गुरु का दर्जा दिया गया है. इसलिए महर्षि वेद व्यास के सम्मान में आषाढ़ पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. इस साल 3 जुलाई 2023, सोमवार को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी. गुरु पूर्णिमा के दिन कुछ उपाय करना बहुत लाभ दिलाएगा
गुरु पूर्णिमा के उपाय
– गुरु पूर्णिमा के दिन देवगुरु बृहस्पति की भी पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन गुरुओं के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. गुरु पूर्णिमा के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें. केले के पेड़ में दीपक जरूर लगाएं. ऐसा करने से कुंडली में गुरु दोष दूर होता है. साथ ही गुरु मजबूत होता है. यदि नौकरी-व्यापार में कोई मुश्किलें आ रही हैं तो वो दूर होती हैं
यदि आप व्यापार में उन्नति चाहते हैं तो गुरु पूर्णिमा के दिन नया बहीखाता लें और उसके पहले पेज पर लाल रोली से स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. फिर इस पर साल भर हिसाब लें. आपका व्यापार तेजी से बढ़ेगा.
– नौकरी में मनचाहा पद, पैसा पाना चाहते हैं तो एक डायरी खरीदें, उसके पहले पेज पर रोली से स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. फिर इस किताब पर अपनी इच्छा लिखें और उस किताब को मां सरस्वती के चरणों में रख दें. मां सरस्वती आपको ज्ञान, सद्बुद्धि देंगी और मनोकामना भी पूरी करेंगी.