एशिया कप में रोहित शर्मा ने तोड़ा ये रिकॉर्ड…

टीम इंडिया के कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप 2023 के Super 4 मुकाबले में एक महारिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा की इस विस्फोटक पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसी के साथ ही रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया है.

रोहित शर्मा अब एशिया कप (वनडे) के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने एशिया कप (वनडे) के इतिहास में 25 पारियों में सबसे ज्यादा 28 छक्के जड़ दिए हैं. शाहिद अफरीदी ने एशिया कप (वनडे) के इतिहास में 21 पारियों में 26 छक्के ठोके थे. तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या आते हैं. सनथ जयसूर्या ने एशिया कप (वनडे) के इतिहास में 24 पारियों में 23 छक्के ठोके थे.