देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए अच्छी खबर है. अब महंगाई भत्ते (DA hike news) को लेकर खास अपडेट सामने आ रहा है. आने वाले महीनों में सरकार कर्मचारियों को 42 फीसदी नहीं बल्कि पूरे 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता देगी. जी हां… आपके खाते में 4 फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता आएगा, जिससे आपकी सैलरी में बंपर इजाफा हो जाएगा. सरकार की तरफ से एक बार फिर यानी जुलाई महीने में डीए में इजाफा किया जाएगा
एक्सपर्ट पहले से कर रहे थे दावा
एक्सपर्ट की तरफ से पहले ही दावा किया जा रहा था कि इस बार भी सरकार कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा करेगी. AICPI का डाटा भी फिलहाल इस तरफ ही इशारा कर रहा है.
कौन जारी करता है आंकड़ा?
7th pay commission DA HikeAICPI इंडेक्स के आधार पर ही तय किया जाता है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सरकार की तरफ से कितना इजाफा किया जाएगा? हर महीने के लास्ट वर्किंग डे को All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े लेबर मिनिस्ट्री (Labour Ministry) की तरफ से जारी किए जाते हैं. इस इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है.