तबाही! भूकंप के जोरदार झटके, 7.2 रही तीव्रता

अमेरिका में भूकंप के झटके से अलास्का के द्वीप पर भयंकर कंपन महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर जब इस भूकंप की तीव्रता मापी गई तो 7.2 के आंकड़े ने सबके माथे पर चिंता की लकीरें उकेर दीं. अलास्का में रविवार को 7.2 की तीव्रता वाले इस बड़े भूकंप के बाद इलाके में तुरंत सूनामी की चेतावनी भी जारी की गई. अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र अलास्क के सेंड पॉइंट से 55 मील दूर था. स्थानीय समय के अनुसार ये ताकतवर भूकंप 10 बजकर 48 मिनट पर महसूस किया गया

भूकंप इतना शक्तिशाली था कि नेशनल वेदर सर्विस ने तुरंत इलाके में सूनामी की चेतावनी जारी कर दी. इसके तहत एडवायजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया और स्थानीय प्रशासन को किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया. साथ ही लोगों को ऊंचे इलाकों में जाने की सलाह दी गई है. 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद भी काफी देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Scroll to Top