वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से और चीजों के लिए नियम बताए गए हैं. यदि इन नियमों का पालन सही तरीके से ना किया जाए तो घर में वास्तु दोष पैदा होता है. जिससे घर में नकारात्मकता आती है. घर में झगड़े-कलह होते हैं, घर के लोगों की तरक्की रुक जाती है, गरीबी और बीमारियां घेर लेती हैं. घर का मंदिर या पूजा घर ऐसा ही बेहद महत्वपूर्ण स्थान होता है. देवी-देवताओं के इस घर में यदि छोटी सी भी गलती हो जाए तो बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है.
घर में मंदिर का होना सकारात्मकता लाता है. लेकिन मंदिर में गड़बड़ी का होना बड़े नुकसान का कारण भी बनता है. ऐसे में जरूरी है कि पूजाघर से जुड़े कुछ जरूरी वास्तु के नियम जान लें. इसके अनुसार मंदिर में कुछ चीजों को रखना वर्जित बताया गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर में कभी भी देवी-देवताओं की रौद्र रूप वाली तस्वीरें या मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर में झगड़े-कलह बढ़ते हैं. घर में अशांति रहती है इसलिए पूजा घर में हमेशा देवी-देवताओं के सौम्य रूप वाली आशीर्वाद देती हुए मूर्ति-तस्वीरें ही रखना चाहिए.