बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 22 लोग थे सवार…

नासिक के सप्तश्रृंगी गढ़ घाट में एक बस गहरी खाई में गिर गई है. बस सप्तश्रृंगी किले से खामगांव की ओर निकली थी. तभी बस घाट के गणपति मंच से सीधे घाटी में जा गिरी. इस बीच, हादसे की जानकारी मिलते ही नासिक के संरक्षक मंत्री दादा भुसे दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. सप्तश्रृंगी किले पर स्थानीय निवासियों और सरकारी एजेंसियों की ओर से राहत कार्य शुरू हो गया है.

दुर्घटनाग्रस्त बस खामगांव आगर की है और कल सुबह 8.30 बजे यह बस सप्तश्रृंगी किले के लिए रवाना हुई थी. उसके बाद बस रात को सप्तश्रृंगी किले पर रुकी. उसके बाद सप्तश्रृंगी गाड से खामगांव (बुलढाणा) तक बस यात्रा फिर से शुरू हुई. वाणी के सप्तश्रृंगी किले से नीचे आ रही एक बस का बड़ा हादसा हो गया और बस सीधे 400 फीट घाटी में जा गिरी. इस घटना में एक महिला के घायल होने की आशंका है. यह बस सप्तश्रृंगी किले पर रुकी हुई थी. वह सुबह सप्तश्रृंगी किले से खामगांव के लिए निकली थीं.