भूमि पेडनेकर ने इस शख्स के साथ कार में कीया Lip Lock, वीडियो हुआ वायरल….

भूमि पेडनेकर एक कमाल की अदाकारा हैं और अपनी फिल्मों और बेहतरीन एक्टिंग की वजह से जानी जाती हैं. पिछले कुछ समय से यह नोटिस किया जा रहा है कि भूमि बेहद बोल्ड हो गई हैं और उनका ड्रेसिंग सेंस काफी ज्यादा एजी हो गया है. आमतौर पर प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहने वाली भूमि आजकल अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में है. हाल ही में सिद्धार्थ कियारा के वेडिंग रिसेप्शन (Sidharth Kiara Wedding Reception) पर नजर आईं भूमि पेडनेकर का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस के जिंदगी का मिस्टरी मैन, उनका बॉयफ्रेंड उनके साथ लिप लॉक शेयर करता नजर आया है. वीडियो पर आप भी नजर डालें…

 

Bhumi-Yash का Lip Lock वीडियो हुआ वायरल!

 

Bhumi Pednekar Yash Kataria Lip Lock Video: ETimes के इस यूट्यूब वीडियो के लिंक में आपको वो वीडियो दिखेगा जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. वीडियो में भूमि सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन से निकल रही हैं और अपनी गाड़ी में बैठने जा रही हैं जब उनके ‘बॉयफ्रेंड’ यश कटारिया ने उन्हें गाड़ी तक एस्कॉर्ट किया. गाड़ी के दरवाजे को बंद करने से पहले यश ने भूमि को किस किया जो पैपराजी के वीडियो में कैद हो गया. भूमि और यश के प्राइवेट मोमेंट को उनके बॉडीगार्ड ने कैमरे में कैद होने से रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन फिर भी, काफी हद तक मोमेंट कैप्चर हो

Scroll to Top