रायगढ़ जिले के आधा दर्जन नायब तहसीलदार और तहसीलदारों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट…

रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज आधा दर्जन नायब तहसीलदार और तहसीलदारों के कार्यस्थल में बदलाव करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब हैं कि रायगढ़ जिला में राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों में तेजी लाने के साथ ही राजस्व कार्यो में पारदर्शिता के साथ समय पर कार्य पूरा करना जरूरी है जिसके मद्देनजर कलेक्टर सिन्हा ने ये निर्णय लिया है।

जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार रिचा सिंह को खरसिया से तमनार और शिवकुमार डनसेना को घरघोड़ा से खरसिया तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही नायब तहसीलदार विकास जिंदल को रायगढ़ से घरघोड़ा का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। खरसिया तहसील के नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार राज को छाल कार्यालय में प्रभारी तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।

Scroll to Top