भेंट-मुलाकात : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, ग्राम पुरई
राशन कार्ड के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सबके लिए राशन है, इस बात पर सहमति जताते हुए सबने हाथ उठाये।
हितग्राही नॉमिन साहू ने बताया कि घर मे 5 सदस्य हैं, चावल, शक्कर, नमक सब राशन मिल रहा है।
भेंट-मुलाकात : दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, ग्राम पुरई
तोषण कुमार साहू ने कहा कि 120 क्विंटल धान बेचा है और 26 हजार रुपए कर्ज माफ हुआ। अब 20 क्विंटल में धान बेचेंगे तो 5 हजार का लाभ होगा।