विमान क्रैश में अब तक 30 यात्रियों की मौत

काठमांडू. नेपाल में येति एयरलाइंस (Yeti Airlines) का एक ATR-72 विमान पोखरा (Pokhara ) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 30 शव मिले

 

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज