सुपरस्टार सलमान खान को लेकर चर्चा हो रही है कि उन्होंने कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 2 छोड़ दिया है. पिछले दो एपिसोड्स से सलमान खान शो से नदारद हैं. सलमान खान हर हफ्ते वीकेंड का वार में फैंस और घर के कंटेस्टेंट से मिलने के लिए आते हैं.लेकिन इस बार सलमान खान को देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गईं. सलमान खान के इस शो को बीते दिनों कृष्णा अभिषेक अकेले होस्ट करते दिखे. वहीं अगले दिन कृष्णा का साथ भारती सिंह ने दिया.
ऐसे में खबरें सामने आने लगीं कि पिछले हफ्ते सलमान खान सिगरेट की वजह से ट्रोल हुए थे. ऐसे में इसका इंपेक्ट शो में पड़ा है जिसकी वजह से भाईजान बिग बॉस की स्क्रीन से गायब हो गए हैं.
जब वीकेंड का वार में नहीं पहुंचे सलमान खान
The Bigg Boss OTT 2 पिछले दिनों जब सलमान की हाथ में सिगरेट पकड़े फोटो वायरल हुई तो भाईजान पर सवाल खड़े होने लगे थे कि -सलमान तो कह रहे थे कि वे ओटीटी पर रूल ब्रेक नहीं होने देंगे, यहां तो वे खुद रूल ब्रेक कर रहे हैं. ऐसे में इसके अगले हफ्ते में सलमान स्क्रीन पर नहीं आए, इसी के बाद से रूमर्स शुरू हो गए थे कि शायद सलमान ने शो छोड़ दिया है.