अब तो खरीद लो..iPhone 16, 16 Pro, हो गया इसमें सबसे बड़ा Price Drop, इस तारीख तक सेल में खरीदने का आखिरी मौका!

सितंबर 2024 में एप्पल की लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone 16 सीरीज लॉन्च की गई थी। इस फोन के रिलीज होने के तीन महीने बाद ही इस सीरीज पर सबसे बड़ा प्राइस ड्राप देखने को मिल रहा है।

Read More:सिनेमा जगत में एक बार फिर दौड़ी शौक कि लहर, इस मशहूर एक्ट्रेस के बाद पिता ने भी घर में लगाई फांसी, सदमे में है पूरा परिवार

विजय सेल्स पर जबरदस्त ऑफर

Flipcart – Amazone यह दो ऐसे बड़े प्लेटफॉर्म  है जिसका उपयोग काफी ज्यादा लोग करते है और बम्पर सैल का लाभ तक उठाते है लेकिन इस वक्त इन दोनों से भी जबरदस्त ऑफर  विजय सेल्स दे रहा है, जहां कंपनी Apple Days इवेंट में पूरे iPhone 16 सीरीज पर फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर और दे रही है। यह सेल 5 जनवरी, 2025 तक चलेगी। अगर आप भी iPhone 16, 16 Pro में से किसी मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो इन डील्स को जरूर चेक करें…

iPhone 16 सीरीज पर बड़ी छूट

iPhone 16 Pro अभी 13,000 रुपये की बड़ी छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। बिना किसी बैंक ऑफर के आप इसे 1,06,900 रुपये की कीमत में अपना बना सकते हैं। भारत में कंपनी ने इसे 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया था। ग्राहक डिवाइस को 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

HDFC या RBL जैसे बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोग 4,500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं, जिससे कीमत और कम होकर 1,02,500 रुपये हो जाएगी। खरीदार अपने पुराने डिवाइस को ट्रेड-इन भी कर सकते हैं और एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं। साथ ही आप नो-कॉस्ट EMI प्लान भी चुन सकते हैं, लेकिन अभी जब हम ये खबर लिख रहे हैं, 128GB वैरिएंट स्टॉक में नहीं है। इसलिए, आप 256GB वैरिएंट खरीद सकते हैं।

Flipkart-Amazon पर iPhone 16 Pro क्या कीमत है??

दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 16 Pro (Black Titanium, 128 GB) अभी छूट के बाद सिर्फ 1,12,900 रुपये में मिल रहा है लेकिन ये प्राइस विजय सेल्स से काफी ज्यादा है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर 128 GB वाला वैरिएंट भी खरीदने के लिए उपलब्ध है। जबकि अमेज़न पर ये डिवाइस 1,16,900 रुपये में मिल रहा है।

Read More:बालों का रुखापन इन तरीको से करे ठीक, अपने हेयर को बनाइए चमकदार और शाइनिंग

iPhone 16 की कीमत काफी छूट पर उपलब्ध…!!

इसी तरह, iPhone 16 भी काफी छूट पर उपलब्ध है। बेस मॉडल की कीमत 70,990 रुपये है, जो 9,000 रुपये की छूट के साथ लिस्टेड है। बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक एक्स्ट्रा 4,000 रुपये की छूट ले सकते हैं, जिससे कीमत 66,900 रुपये हो जाती है। फ्लिपकार्ट पर 5000 रुपये की छूट के साथ ये डिवाइस 74,900 रुपये में मिल रहा है। जबकि अमेजन पर ये फोन सबसे महंगा यानी 78,900 रुपये में मिल रहा है।

 

 

1 thought on “अब तो खरीद लो..iPhone 16, 16 Pro, हो गया इसमें सबसे बड़ा Price Drop, इस तारीख तक सेल में खरीदने का आखिरी मौका!”

  1. Pingback: साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट, इन 10 कारों में मिल रहा है सिर्फ आज के लिए बेस्ट ऑफर! – एक और तड़का

Comments are closed.

Scroll to Top