अभिनेत्री Jacqueline Fernandez 200 करोड़ को मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ,पहुंची EOW ऑफिस

Jacqueline Fernandez निदेशालय (ईडी) ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में दाखिल आरोपपत्र में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बतौर आरोपी नामजद किया था. वहीं आज इस मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW के सामने पूछताछ के लिए पेश हुई हैं. पिंकी ईरानी और जैकलीन फर्नांडिस को आमने-सामने बैठकर पूछताछ की जानी है.

अभिनेत्री Jacqueline Fernandez 200 करोड़  को मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ,पहुंची EOW ऑफिस
अभिनेत्री Jacqueline Fernandez 200 करोड़ को मनी लॉन्डरिंग केस में पूछताछ,पहुंची EOW ऑफिस

जैकलीन फर्नांडिस कैसे सुकेश के संपर्क में आई? पिंकी ईरानी ने जो गिफ्ट उन्हें सुकेश के कहने पर दिए उसका पेमेंट किसने किया? पिंकी सुकेश के संपर्क में कैसे आई? क्या जैकलीन फर्नांडिस को पता था कि जो गिफ्ट सुकेश ने भिजवाये हैं, वो ठगी से कमाई से दिए गए? ये सवालों जैकलीन फर्नांडिस से किए जाने हैं.

इस मामले में 37 वर्षीय अभिनेत्री से एजेंसी ने कई बार पूछताछ की गई है. श्रीलंकाई नागरिक जैकलीन फर्नांडिस ने 2009 में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत की थी.

ईडी ने अप्रैल में पीएमएलए के तहत उनकी 7.27 करोड़ रुपये की निधि अस्थायी तौर पर कुर्क की थी तथा 15 लाख रुपये की नकदी जब्त की थी.

ईडी ने तब एक बयान में कहा था, ‘‘सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली समेत आपराधिक गतिविधियों से मिली रकम से जैकलीन फर्नांडिस को 5.71 करोड़ रुपये के विभिन्न उपहार दिए थे. चंद्रशेखर ने लंबे समय तक अपनी साथी रही और इस मामले में सह-आरोपी पिंकी ईरानी के जरिये ये तोहफे अभिनेत्री को दिए थे.”

उसने बताया था कि इन उपहारों के अलावा चंद्रशेखर ने अपराध के जरिये हासिल की गई रकम से सह-आरोपी अवतार सिंह कोचर के जरिये फर्नांडीज के करीबी परिजनों को 1,72,913 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.3 करोड़ रुपये) और 26,740 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 14 लाख रुपये) की रकम भी दी थी। कोचर को अंतरराष्ट्रीय हवाला ऑपरेटर के तौर पर जाना जाता है.

ईडी ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए उपहार खरीदने के वास्ते अवैध धन का इस्तेमाल किया, जो उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत हाई-प्रोफाइल लोगों से धोखाधड़ी करके जुटाया था.

Also Read Bank Holidays: इस महीने 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए होलीडे लिस्ट

Jacqueline Fernandez जैकलीन फर्नांडिस ने पिछले साल अगस्त और अक्टूबर में दर्ज कराए अपने बयान में ईडी को बताया था कि उन्हें चंद्रशेखर से गुची, शनैल के तीन डिजाइनर बैग, गुची के दो जोड़ी जिम सूट, लुइस वीटॉन का एक जोड़ी जूता, हीरे के दो जोड़ी झुमके और कई रंगों के नगों वाला एक ब्रेसलेट और हर्मीज के दो ब्रेसलेट जैसे तोहफे ‘‘मिले” थे. अभिनेत्री ने बताया था कि उन्होंने चंद्रशेखर से मिली एक ‘मिनी कूपर’ कार लौटा दी थी.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज