नई दिल्ली: बिटकॉइन के जरिए लाखों कमाने वाले इस ब्रिटिश व्यक्ति ने अपनी पहचान बताए बिना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमीर होने के बाद अपने पुराने जीवन में आए बदलाव के बारे में बताया. इसका अनुभव सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे.
क्रिप्टो में पहली बार आजमाई थी किस्मत
ब्रिटिश नागरिक ने बताया कि 2014 में उसने बिटकॉइन के बारे में जानना शुरू किया था, जिसके बाद अगले डेढ़ साल वो क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाता रहा. ब्रिटिश नागरिक ने अपनी पूरी सेविंग्स बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर अपनी किस्मत आजमाई. 2017 में इस शख्स की किस्मत ऐसी चमकी कि इसकी जिंदगी ही बदल गई. 2017 में इसे 20 करोड़ रुपए का फायदा हुआ.
कुछ ही साल में बना करोड़पति
दो साल बाद 2019 में इससे भी बड़ी कमाई हुई और ब्रिटिश नागरिक ने 62 करोड़ रुपए से ज्यादा बटोरे. मात्र 35 साल की उम्र में ये शख्स करोड़पति बन चुका था. लाजमी है कि इतना पैसा कमाने के बाद नौकरी करना कौन चाहेगा? करोड़पति बनने के बाद इसने अपनी नौकरी छोड़ दी.
अब जिंदगी लगती है बोरिंग
लेकिन अब इस आदमी को अपनी जिंदगी बोरिंग लगती है. साथ ही ऑफिस से काम करने के मजे को भी ये मिस करता है. शख्स का कहना है कि वो अपने पैसे से बहुत सी चीजें खरीद सकता है लेकिन अपने पुराने दिनों को वो चाह कर भी नहीं खरीद सकता और ना ही दोबारा वो पल जी सकता है. करोड़पति के अनुसार उसे ये पैसा चीटिंग से मिला है ना कि अपनी मेहनत से.
रेडिट पर किया था पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मैंने अपने जीवन पर एक चीट कोड का इस्तेमाल किया है लेकिन मैं ये नहीं जानता कि अब अपने जीवन को फिर से कैसे मजेदार बनाया जाए. बेनाम यूजर ने कहा कि वह अपनी नौकरी से प्यार करता था और यही नौकरी उसके जीवन में एक्साइटमेंट लाती थी. सिर्फ करोड़पति बनने से उस फीलिंग को दोबारा जीना मुश्किल है.
25 लाख रुपए थी सैलरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पहले कंटेंट क्रिएटर था और उसकी मासिक सैलरी 25 लाख रुपए हुआ करती थी. इस दौरान उसने अपनी सैलरी महंगी चीजों पर खर्च ना करके उसे बिटकॉइन में इन्वेस्ट के लिए बचा लिया.