● *ग्राम बड़े आमाकोनी जंगल में अवैध शराब भट्ठी किया गया धवस्त*…..
● *मौके पर आरोपीगण द्वारा तैयार 50 लीटर महुआ शराब, 50 बोरी महुआ पास, चूल्हा बर्तनों का नष्टीकरण*…..
*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर थाना सरिया प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध महुआ शराब पर कार्रवाई की जा रही है । थाना प्रभारी के सूचनातंत्र पर गत माह महानदी किनारे बसे गांव में अवैध शराब भट्ठी को पुलिस द्वारा द्वारा तोड़ा गया था । इसी क्रम में दिनांक 06.02.2022 को सरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्रामीणों के साथ *ग्राम बड़े आमाकोनी जंगल* में नाला किनारे अवैध रूप से देशी महुआ शराब बनाने वालों पर कार्रवाई के लिये रेड किया गया, पहाड़ पार कर पुलिस टीम को आते देख शराब बनाने वाले जंगल अंदर भाग गये, पुलिस टीम जंगल अंदर आसपास आरोपियों को तलाश किया गया, कोई नहीं मिला । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों द्वारा बनाये गये अवैध शराब भट्ठी(चूल्हा) को पूरी तरह से धवस्त किया गया है । पुलिस पार्टी द्वारा मौक पर शराब निर्माण के लिए रखें लगभग *50 बोरी महुआ पास* एवं अज्ञात आरोपियों द्वारा तैयार किया गया *50 लीटर महुआ शराब तथा शराब निर्माण की सामाग्री 4 बर्तन, महुआ पास रखें 4 प्लास्टिक डिब्बे, पाइप व प्लास्टिक बोरी* सभी को नष्टीकरण किया गया । कार्यवाही में थाना प्रभारी के. के. पटेल , प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक राजकुमार साव, सत्यम मंडलोई, विपिन देहरी ,भगत टंडन शामिल थे ।