झारखंड में मानसून के आगमन से लोगों को जहां भीषण झुलसती गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर बारिश के दौरान हुए व्रजपात की चपेट में आकर राज्य भर में 1 दिन में 16 लोगों की मौत हो गई है. मानसून आगमन के पहले दिन झारखंड के विभिन्न जिलों में आसमानी कहर देखने को मिला. हालांकि मौसम विभाग की तरफ से विभिन्न जिलों के लिए और अलर्ट जारी किया गया है. अगले 2 से 3 दिन व्रजपात की संभावना व्यक्त की गई है. आम लोगो को ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.