आज से यहां वरिष्ठ नागरिकों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, जाने कहा लगेगा शिविर और समय क्या होगी

Ayushman Card   मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में 70 या इससे अधिक की आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम आज यानि शनिवार से शुरू हो रहा है। जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक आयुष्मान मित्र यह काम करेंगे। जिले में एक लाख 88 हजार 490 पात्र हितग्राही हैं।

Read More:Raigarh News: सहेली के साथ पिकनिक मनाने गई 3 युवक ने किया छेड़छाड़ सब्जी मांगने के बहाने किया ऐसा काम पढ़ें पूरी खबर

यह लगेगा शिविर :-

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत इस आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिल रहा है। पंजीयन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा।

डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक:-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन समग्र आइडी और आधार नंबर के जरिए किया जाएगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही मान्य किया जाएगा।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि:-

पात्र वरिष्ठ नागरिक आधार कार्ड और समग्र आइडी लेकर केंद्र जाकर पंजीयन करवा सकते हैं। उन्हें मोबाइल फोन भी साथ रखना होगा। उस पर ओटीपी आएगा।

Read More:खुशखबरी! करोड़ों Jio यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, अब सस्ते में खरीदो इतने दिन का डेटा और उठाये कॉलिंग का फुल मजा

जिले में 29 अस्पतालों में मिलेगा इलाज

जिले के 29 अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी। डॉ. मिश्रा ने बताया कि जो वरिष्ठ नागरिक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के हैं और जिनके परिवार पहले से ही इस योजना के तहत कवर हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपए तक की वार्षिक टॉप-अप कवरेज मिलेगी, जिसे वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के है) के साथ साझा नहीं करेंगे। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपए तक की वार्षिक कवरेज मिलेगी।

 

 

 

Scroll to Top