मोबाइल खरीदने की जिद पूरी नहीं हुई तो एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह छात्र की लाश उसके घर के बाहर कटहल के एक पेड़ पर लटकती हुई मिली। घटना बगीचा थाना क्षेत्र के डुमरटाेली की है।
पुलिस के अनुसार डुमरटोली निवासी जयनारायण कुमार बगीचा के स्वामी आत्मानंद स्कूल का छात्र था। उसने सोमवार की रात को अपनी दादी से उसकी साड़ी मांगी थी और वह साड़ी को फाड़ रहा था। उसकी दादी ने पुलिस को बताया कि जब वह साड़ी फाड़ रहा था, तब उसे लगा कि साड़ी की गांठ में रुपयों को ढूंढने के लिए ऐसा कर रहा है। यह सोचकर वह सो गई थी। रात में जयनारायण ने घर के बाहर पेड़ पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह आसपास के लोगों ने पेड़ पर लटकती लाश देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।