‘आप तोड़कर BJP में आ जाओ, बंद कर देंगे CBI-ED के केस’, सिसोदिया का गंभीर आरोप

Manish Sisodia Allegation: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने उनको ऑफर दिया है कि आप पार्टी को तोड़कर बीजेपी में आ जाओ तो सीबीआई और ईडी के केस बंद करवा देंगे. बता दें कि दिल्ली के शराब घोटाले के केस में मनीष सिसोदिया आरोपी हैं. उनके खिलाफ सीबीआई केस दर्ज कर चुकी है. इसके अलावा शुक्रवार को सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की थी. सीबीआई ईडी के साथ भी जानकारी साझा करेगी. इसके बाद ईडी की पूछताछ संभव है. इस बीच मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर दबाव डालने का आरोप लगाया है.

मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर आरोप

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सिर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेरे खिलाफ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो.