माननीय कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में और सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल के निर्देशन में आज दिनांक 2.5.22 को मुखबिर की सूचना पर कोतरा रोड थाना अंतर्गत कलमी निवासी पुनीराम के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(ख)34(2)59(क)के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई एवं हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैयालाल साहू निर्मल साव अजय कैसर एवं महिला सैनिक उर्सला एक्का सरोज कवर उपस्थित रहे।