1December2024 Rules Change: महीने के शुरुवात मे कुछ कुछ ना बदलाव देखने को मिलती ही है वैसे ही साल 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत हो गई है. इस महीने कई छोटे-बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. दिसंबर में पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, बैंकिंग, टेलिकॉम समते कई नियमों में बदलाव हो रहा है. आइए जानते हैं, आज 1दिसंबर की पहली तारीख से कौन-कौन से नियम बदलने जा रहे हैं.
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव
आज यानी 01 दिसंबर से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव हुआ है. बता दें कि पहले यूजर्स जब किसी डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स या मर्चेंट से जुड़े लेन-देन करते थे, तो उन्हें ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड्स प्वॉइंट्स मिलते थे. लेकिन अब नहीं मिलेगा. वहीं, यस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर बुकिंग फ्लाइट और होटल पर रिडीम पॉइंट पहले की तुलना में कम मिलेंगे
OTP के नियमों में भी बदलाव
क्रेडिट कार्ड के अलावा OTP के नियमों में भी बदलाव हुआ है. आज से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ट्राई) ओटीपी पर ट्रेसेबिलिटी नियम लगा रही हैं. जिसमें स्पैम और फिशिंग पर रोक लगाई जाएगी. नए नियम लागू होने पर टेलीकॉम कंपनियों के सभी मैसेज ट्रैसेबल आऐंगे. ओटीपी आने में थोड़ा टाइम भी लग सकता है.
यात्रा भी होगी महंगी
दिसंबर में मालदीव यात्रा पर जाने से पहले टिकट के दाम जांच लें आज से दाम बढ़ जाऐंगे. भारतीय सैलानियों को मालदीव यात्रा में द्वीप की सैर करने के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे. इकोनॉमी-क्लास के यात्रा 2,532 रुपये से बढ़कर 4,220 रुपये हो सकती है. बिजनेस-क्लास की यात्रा 5,064 रुपये की जगह 10,129 रुपये हो सकती हैं. फस्ट सीट के यात्रियों को 7,597 रुपये की बजाय 20,257 रुपये देना पड़ सकता है.
LPG सिलेंडर के बढ़े दाम
हर महीने की पहली तरीख को LPG सिलेंडर की कीमत में उतार चढ़व देखा जाता है. दिसंबर महीने की पहली तारीख को ही गैस के दाम 16.50 रुपये बढ़ गए हैं. अगर बात करें पिछले महीने की तो नवंबर में भी एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिला था.