Natural gas price hiked: त्योहारी सीजन में आम जनता को तगड़ा झटका लगा है. प्राकृतिक गैस की कीमत 40 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. इसी के साथ अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि महीने की पहली तारीख को होने वाली एलपीजी की समीक्षा में एलपीजी की कीमत भी बढ़ सकती है. इतना ही नहीं अब ग्राहकों को CNG-PNG के लिए भी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी.
CNG-PNG की बढ़ेगी कीमत!
इस बढ़ोतरी के बाद अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो सकती है. गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को होने वाली कीमतों की समीक्षा में नैचुरल गैस के दाम बढ़ाए जा सकते है. दरअसल, सरकार की तरफ से हर 6 महीने में कीमत तय की जाती है. यह समीक्षा हर साल 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को करती है. अब नेचुरल गैस की कीमत बढ़ने पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएनजी की कीमत बढ़ाई जा सकती हैं.
Also Read भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप में ये बड़ी खिलाड़ी का एंट्री
कच्चे तेल की कीमत में भी बढ़ोतरी
Natural gas price hiked इसके अलावा शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली. कच्चे तेल की कीमत 27 रुपये की तेजी के साथ 6,727 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत में तेजी दर्ज की गई. अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 27 रुपये या 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,727 रुपये प्रति बैरल हो गई. आपको बता दें कि इसमें 6,085 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के जरिए अपने सौदों का आकार बढ़ाने से कच्चा तेल वायदा कीमतों में तेजी आई.