आम लोगो की जेब पर पड़ा सीधा असर, आसमान पर पहुंचे इन हरी सब्जियों के दाम.. जाने क्या है ताजा भाव!!

Vegetable Price In Indore

मध्य प्रदेश प्रदेश के कई शहरों में हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचे हुए हैं.दिवाली के पहले 2 हफ्तों से बढ़े हुए सब्जियों के बढ़े हुए भाव अगले एक महीने तक कम होने की उम्मीद नहीं है.खुदरा दुकानों और हाथ ठेलों पर हरी सब्जियां सब्जियां कम से कम 80 रुपये से नीचे नहीं है. इस तरह के स्थिति पिछले 15 दिनों से बनी हुई है.जबकि सर्दियों के मौसम के शुरुआत के से ही बाजार में हरी-भरी सब्जियां आना शुरू हो जाती हैं.

Read More:Cg News: छत्तीसगढ़ में इस विधानसभा क्षेत्र कर्मचारियों के लिए नई छुट्टी की घोषणा, इस दिन रहेगी अवकाश

 

Wicker basket with assorted raw organic vegetables in the garden.

MP में कुछ इस तरह बढ़े सब्जियों के दाम… “”

* टमाटर 100 से 150 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

* प्याज 40 से 50 रुपये किलो बेची जा रही है.

* हरा धनिया तो 100 रुपये किलो से ज्यादा का बिक रहा है.

* भिंडी-करेला 50 रुपये किलो से कम नहीं है.

* मेथी 80 रुपये किलो चल रही है.

* आलू 30 से 40 रुपये किलो के भाव बिक रहा है.

* हरी मिर्ची 150 रुपये किलो है.

* नई मटर 150 रुपये किलो चल रही है.

:-  इसके अलावा गोभी, पत्ता गोभी सहित अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं. लगभग यही हाल पूरे मध्य प्रदेश में है.

 

महीनेभर बाद राहत मिलने की आशंका…!!

इंदौर से सब्जी व्यापारियों का कहना है कि :- दीपावली के अवकाश के बाद शनिवार से फिर थोक सब्जी मंडी में कारोबार शुरू होगा, लेकिन अभी कम से कम महीनेभर सब्जियों की महंगाई से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.  लग पहले मान रहे थे कि दिवाली के कारण सब्जियों की महंगी हो गई हैं. हालांकि, यह महंगाई फिलहाल एक महीने तक ऐसी ही रहने वाली है.

Vegetable Price In Indore

इस वजह से महंगी हुई सब्जियां…??

इंदौर के थोक व्यापारी ने बताया कि बीते दिनों हुई बेमौसम बारिश के कारण आसपास के क्षेत्रों में सब्जियां की फसलें खराब हो गई थीं. इंदौर में सब्जियां  निमाड़ के नर्मदा नहर वाले क्षेत्रों से आ रही हैं. इस वजह से कम आवक ही हो पा रही है. मांग के हिसाब से आवक नहीं होने पर सब्जियों के दाम बढ़ हुए हैं. सर्दियों के शुरू होने के बाद नई फसल की आवक बढ़ेगी, जिसके बाद महंगी सब्जियों से राहत मिलने की उम्मीद है.

Scroll to Top