आराहा है TATA का नया Electric Car, इस तारीख को होगा लॉन्च

Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स ने हाल ही में ऐलान किया है कि भारतीय बाजार के लिए कंपनी की अगली इलेक्ट्रिक पेशकश Tiago EV होगी. अब, घरेलू वाहन निर्माता ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि ऑल-न्यू टाटा टियागो ईवी 28 सितंबर, 2022 को भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी. लॉन्च होने के बाद यह देश में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. दरअसल, टाटा टियागो कंपनी की एंट्री लेवल ICE हैचबैक है और ऐसा ही इसका इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है.
आराहा है TATA का नया Electric Car, इस तारीख को होगा लॉन्च
आराहा है TATA का नया Electric Car, इस तारीख को होगा लॉन्च
Tata Tiago EV भारत की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी और कंपनी के पोर्टफोलियो में Tigor EV से नीचे होगी. हालांकि, टाटा मोटर्स ने अभी तक Tiago EV के बारे के स्पेसिपिकेशन्स या अन्य विवरणों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन, माना जा रहा है कि टियागो ईवी कंपनी की इलेक्ट्रिक सेडान Tigor EV के साथ अंडरपिनिंग और मैकेनिकल्स साझा कर सकती है. Tigor EV को पिछले साल भारत में PV सेगमेंट के लिए लॉन्च किया गया था.
https://chat.whatsapp.com/IaqiPo3fcerD1qZMCk6CBu
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Tigor EV में Tata की एडवांस्ड Ziptron टेक्नोलॉजी है, जो परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है. यह पावरट्रेन 74 बीएचपी, 170 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी दावा करती है कि यह 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसके अलावा, इसमें 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो प्रति चार्ज 302 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज देता है.
आने वाली नई टाटा टियागो ईवी में भी यही पावरट्रेन मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही, मोटर, मोटर की पावर और टॉर्क, बैटरी पैक तथा रेंज भी Tigor EV के जैसी ही हो सकती है. बता दें कि Tigor EV को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और Tiago EV के भी काफी पी सुरक्षित होने की संभावना है.
Also Read।   शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1093 अंक टूटा, निफ्टी 17500 पर बंद
Tata Tiago EV कीमत की बात करें तो टाटा टियागो ईवी की कीमत 10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के करीब रखी जा सकती है, जिससे यह भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी.
Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज