New Flight : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयरलाइंस कंपनी की ओर से मिली बड़ी सौगात। क्योंकि भोपाल से गोवा के बीच जल्द ही सीधी फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है। ये गुड न्यूज खासकर उन लोगों के लिए है जो छुट्टियां मनाने या काम के सिलसिले में गोवा जाना चाहते हैं। अब उन्हें लंबे सफर से राहत मिलेगी।
Read More:आम जनता को महंगाई की मार; प्याज के बाद लहसुन के बढ़े तेवर, जाने क्या? है ताजा भाव
सीधी फ्लाइट की शुरुआत से इनको मिलेगा राहत
फ्लाइट की न्यूनतम किराया होगी..?
भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट सेवा 1 दिसंबर को दौबारा शुरू होने जा रही है, जो यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। इस फ्लाइट को हफ्ते में 6 दिन संचालित किया जाएगा और इसका न्यूनतम किराया 4,000 से 5,000 रुपए के बीच रहने की संभावना है।
इतने कम समय में भोपाल से गोवा..?/?
*फ्लाइट का पूरा शेड्यूल*
-भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट 6E367 दोपहर 3:20 पर राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होगी और शाम 5:10 बजे गोवा पहुंचेगी।
-गोवा से भोपाल के लिए फ्लाइट 6E366 दोपहर 1 बजे गोवा से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 2:50 बजे भोपाल पहुंचेगी।