Indian Economy: काम करने के तरीके और बेबाक बोलने के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बार इंडियन इकोनॉमी को लेकर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा है कि देश 2024-25 तक 5,000 अरब डॉलर का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) हासिल करने की तरफ लगातार अग्रसर है. वह शुक्रवार को उद्योग मंडल फिक्की (FICCI) के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है.
निर्यात बढ़ाने और आयात घटाने की जरूरत
उन्होंने कहा साल 2024-25 तक भारत 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा. केंद्र सरकार लगातार विकास को हासिल करने के लिए वृद्धि और रोजगार को बढ़ावा दे रही है. गडकरी ने कहा कि साल 2030 तक वैश्विक सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को हासिल करने में भारत की बड़ी भूमिका होगी. गडकरी ने निर्यात बढ़ाने और आयात घटाने की जरूरत पर भी जोर दिया.
देश की व्हीकल इंडस्ट्री 7.5 लाख करोड़ की
उन्होंने कहा, ‘हम वैकल्पिक, स्वच्छ और हरित ईंधन जैसे जैव एथनॉल, जैव-सीएनजी, जैव-एलएनजी और हरित हाइड्रोजन के विकास पर काम कर रहे हैं.’ फिलहाल देश की व्हीकल इंडस्ट्री 7.5 लाख करोड़ रुपये की है. हम इसे 15 लाख करोड़ रुपये पर ले जाना चाहते हैं. ‘इससे आने वाले समय में बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे.’
Also Read CG News: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत और 3 लोग घायल…
Indian Economy उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में निर्माण की लागत को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. हम स्टील और सीमेंट के इस्तेमाल को न्यूनतम करने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा नितिन गडकरी की तरफ से लगातार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जा रहा है. (इनपुट भाषा से भी