इंडियन ऑयल घरों में दे रही CNG-PNG कनेक्शन, जानें आपको कैसे होगा फायदा…

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने लोगों के घरों में सीएनजी और पीएनजी के कनेक्शन देना शुरू कर दिया है. जल्द ही ये देशभर में मिलने लगेंगे. अभी आप घर में ‘इण्डेन’ का एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर मंगवाते होंगे, लेकिन बहुत जल्द ये बीते दिनों की बात हो जाएगी. ‘इण्डेन’ नाम से रसोई गैस की सप्लाई करने वाली सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने लोगों के घरों में सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस के कनेक्शन देने शुरू कर दिए हैं.

इंडियन ऑयल देशभर में लोगों के घरों तक सीएनजी और पीएनजी पहुंचाने के लिए काम कर रही है. कंपनी की प्लानिंग लगभग 1.5 करोड़ लोगों को सीएनजी और पीएनजी कनेक्शन देने की है. एलपीजी के मुकाबले सीएनजी और पीएनजी का कनेक्शन आपके के लिए फायदे का सौदा भी हो सकता है.

 

इंडियन ऑयल के डायरेक्टर (पाइपलाइन) एस. नानावड़े का कहना है कि एलपीजी या मोटर स्प्रिट की तुलना में सीएनजी और पीएनजी घरों में इस्तेमाल करने के लिहाज से ये ‘काफी सुरक्षित’ हैं. ये हवा से हल्के होते हैं. इसलिए किसी तरह का लीकेज होने की स्थिति भी ये तुरंत हवा में मिल जाते हैं और इससे किसी कोई नुकसान नहीं होता.

Scroll to Top