इन बड़े बैंकों ने दिया झटका, अब ग्राहोकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ…

प्राइवेट सेक्टर का कर्जदाता आईसीआईसीआई बैंक और पब्लिक लेंडर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) दोनों ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) को संशोधित किया है. आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए ब्याज दर में कटौती की है तो वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने सभी टेन्योर के लिए अपने ब्याज दर में इजाफा कर दिया है.

आईसीआईसीआई बैंक लोन

 

आईसीआईसीआई बैंक की ओर एमसीएलआर की दरें 1 जून से प्रभावी है. नई ब्याज दरें कर्जदाता बैंक ने अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं. ICICI बैंक ने एक महीने की MCLR को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.35 फीसदी कर दिया है और इसने तीन महीने की MCLR को 15 आधार अंकों (bps) से घटाकर 8.55 फीसदी से 8.40 फीसदी कर दिया

आपके ईएमआई पर क्या होगा असर

PNB and ICICI Bank MCLRबैंकों की ओर से बढ़ाए गए एमसीएलआर टेन्योर पर अगर आप होम लोन ले रखे हैं तो आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी. वहीं जिस टेन्योर पर आईसीआईसीआई बैंक ने कटौती की है, उस दौरान ब्याज घट जाएगा.

Scroll to Top