IRCTC : दशहरा दीपावली जाने के बाद अब छठ पूजा के दौरान रेलवे ने यात्रियों को बड़ी रहात दी है। अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग के मध्य दो फेरे के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा।
Read More:ये काले बीज का रोज सुबह सेवन करने से होंगी कई बीमारिया दूर,जाने अधिक जानकारी
इन तारीखों से प्रारम्भ होंगी स्पेशल ट्रेन :-
* ट्रेन नंबर 08795 / 08796 दुर्ग-अमृतसर-दुर्ग, फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग से 7 और 10 नवंबर को तथा
* अमृतसर से 9 और 12 नवंबर को दो फेरे के लिए चलेगी। स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 2 जनरल, 12 स्लीपर, 02 एसी कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Read More:सेहत के लिए अधिक फायदेमंद होता है नाशपाती,जाने इसके फायदे
जाने किन -किन स्टेशनों में होगा स्टॉपेज
• 08795 दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल दुर्ग से सुबह 11.10 बजे रवाना होकर रायपुर 11.45 बजे, दूसरे दिन ग्वालियर 7.28 बजे, आगरा कैंट 9.38 बजे, दिल्ली सफदरगंज दोपहर 2.25 बजे होते हुए रात 12.05 बजे अमृतसर स्टेशन पहुंचेगी ।