CG News छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, पेंड्रा, सुकमा के लिए मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है। यहां बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने कहा गया है। मौसम विभाग के अनुमान पर प्रशासन भी सतर्क है

रायपुर के मौसम वैज्ञानिक एचपी चन्द्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, सीधी, अंबिकापुर, झारसुगड़ा, बालासोर, और उसके बाद पूर्व-दक्षिण- पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक माध्य समुद्र तल पर स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न आपके क्षेत्र बनने की संभावना है
Also Read Grand Vitara: इस महीने से शुरू होगी ग्रैंड विटारा की डिलीवरी ओर जानिए कितना है Price
गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट
CG News एसपी चन्द्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है। इसके बाद अगले कुछ दिनों तक सामान्य बारिश कई जिलों में हो सकती है। दुर्ग और रायपुर में मौसम गर्म रहने का अनुमान है। यहां उमस भी पड़ सकती है। जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, वहां प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। यलो अलर्ट के तहत प्रशासन की ओर से नीचले इलाकों में बसी बस्तियों को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है।