इस ओटीटी पर रिलीज होगी सर्कस, जानिए डिटेल..

Rohit Shetty Cirkus:k रोहित शेट्टी की सर्कस 2022 की उन फिल्मों में शुमार है, जिनका इंतजार हो रहा था. फिल्म शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार है. हालांकि फिल्म का प्रमोशन ठंडा पड़ा है और सितारे तथा निर्देशक लोगों में सर्कस के लिए जोश पैदा करने में अभी तक नाकाम दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर ने भी लोगों को खास रोमांचित नहीं किया. ऐसे में फिल्म का भविष्य, समीक्षकों की राय और लोगों की प्रतिक्रियाओं पर टिका है. 23 दिसंबर को फिल्म क्रिसमस के दो दिन पहले रिलीज होगी. जबकि थियेटरों में हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 की धूम मची हुई है. ऐसे में खास तौर ओटीटी पर फिल्मों का इंतजार करने वालों के लिए यह खबर कि सर्कस के डिजीटल राइट्स रिलीज से पहले ही बिक गए हैं.

शेक्सपीर का नाटक
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो सर्कस के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने खरीदे हैं. फिल्म के नए पोस्टरों पर डिजिटल पार्टनर के रूप में नेटफ्लिक्स का लोगो भी देखा गया है. सर्कस अंग्रेजी के महान नाटककार विलियम शेक्सीपीयर के प्रसिद्ध नाटक कॉमेडी ऑफ एरर्स का नए जमाने में हिंदी में रूपांतरण है. जिसमें जुड़वां बच्चों के दो सैट बचपन में ही एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं और बड़े होने पर कई साल बाद उनका आमना-सामना होता है. हिंदी में इस नाटक पर गुलजार ने फिल्म बनाई थी, अंगूर. जो आज भी खूब देखी और सराही जाती है. रोहित शेट्टी की फिल्म में रणवीर सिंह और वरुण शर्मा ने डबल रोल निभाए हैं.

 

Also Read Coronavirus: इन पांच देशो मैं फिर पांव पसार रहा कोविड-19; क्या भारत में भी मचाएगा तबाही ?

 

 

कितनी लंबी है सर्कस
Rohit Shetty Cirkus:kइस बीच सर्कस को सेंसर बोर्ड हरी झंडी दिखाते हुए प्रमाणपत्र जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक फिल्म की लंबाई कुल 138 मिनिट यानी दो घंटे 18 मिनिट की रहेगी. फिल्म को यू-ए प्रमाणपत्र दिया गया है. जहां तक फिल्म की एडवांस बुकिंग का सवाल है तो कोई अच्छी खबर नहीं है. रिलीज में तीन दिन बाकी हैं और मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक फिल्म के केवल 17 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग देश भर में हुई है. पहले दिन के लिए यह आंकड़ा उत्साहवर्द्धक नहीं है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि रोहित शेट्टी की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड देखते हुए सिंगल स्क्रीन थियेटरों में फिल्म धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगी. फिल्म को महानगरों में अवतार 2 के साथ छोटे शहरों में अजय देवगन की दृश्यम 2 से भी टक्कर लेनी होगी.

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज