रसात में बिना ब्यूटी पार्लर गए भी आप अपनी खूबसूरती बरकरार रख सकती हैं. इसके लिए आपको पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. आज हम आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इतने सारे फायदे हैं कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
मौसम कोई भी सर्दी-गर्मी या बारिश, उसकी सीधी मार त्वचा पर पड़ती है. हर मौसम में स्किन केयर बहुत जरूरी है. लेकिन इसके लिए महंगे कॉस्मेटिक की जरूरत नहीं बल्कि पूरी तरह घरेलू नुस्खे त्वचा में नयी चमक ला सकते हैं. बरसात के मौसम में चलने वाली हवाएं हमारी त्वचा को रुखी बना देती हैं. त्वचा को बेहतर बनाने के लिए महिलाएं कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बरसात के मौसम में बिना ब्यूटी पार्लर गए भी आप अपनी खूबसूरती को बरकरार रख सकती हैं. इसके लिए आपको पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे और कोई साइड इफेक्ट नहीं.
आज हम आपको एक ऐसे ही पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इतने सारे फायदे हैं कि जानकर आप हैरान रह जाएंगे. हम बात कर रहे हैं नीम के पेड़ की. कहा जाता है नीम एक जादुई पेड़ है. नीम की पत्तियों के इतने सारे लाभ हैं कि बरसात के मौसम में बिना ब्यूटी पार्लर गए भी आप ब्यूटी पार्लर जैसी खूबसूरती प्राप्त कर सकती हैं .
आयुष चिकित्सक डॉ रासबिहारी तिवारी (बीएएमएस) बताते हैं नीम की पत्तियों में कई गुण पाए जाते हैं. अगर आपको बरसात के मौसम में जलन या खुजली जैसी समस्या है तो आप नीम की पत्तियों का स्क्रब बना सकते हैं. पत्तियों को साफ पानी से धो लें. फिर पीसकर गाढ़ा, दरदरा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे और शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर लगाकर 2 से 3 मिनट स्क्रब करें और फिर साफ पानी से धो लें. त्वचा पर होने वाली जलन और खुजली से राहत मिल जाएगी. आप चाहे तो नीम की पत्तियों से स्नान भी कर सकते हैं.
आयुष चिकित्सक डॉ रासबिहारी तिवारी ने बताया अगर नीम की पत्तियों में हल्दी मिलाकर इसका इस्तेमाल किया जाए तो आपके चेहरे की रंगत बदल सकती है. नीम की पत्तियों को साफ पानी से धोकर इसे मोटा दर-दरा पीस लें, फिर इसमें हल्दी मिला दें. आप चाहें तो रसोई की हल्दी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन कसूरी हल्दी सबसे बेहतर मानी जाती है. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले. इस मास्क का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की रंगत में निखार जाएगा. इसके इस्तेमाल से आपको ब्यूटी पार्लर जैसे चमकती त्वचा मिलेगी.