Indian Railway: मध्यप्रदेश के सिवनी से प्रतिदिन की तरह आज यानि गुरुवार को पातालकोट एक्सप्रेस (14623) सुबह 7.51 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन मध्य रेलवे नागपुर मण्डल के छिंदवाड़ा-आमला रेलमार्ग स्थित जुन्नारदेव स्टेशन निर्धारित समय सुबह 10.30 बजे पहुंच गई, लेकिन इसी दौरान ट्रेन के एसी कोच के चक्कों में धुआं दिखाई देने लगा। जिसके कारण कोच व ट्रेन के यात्रियों में घबराहट व शोर शराबा होने लगा। अधिकतर यात्री बोगी से नीचे उतर आए।
घटना की वजह :-
सूचना मिलने पर आरपीएफ सहित संबंधित विभाग की टीम पहुंची। फायर एक्सटिंग्विशर द्वारा बुझाने का प्रयास करने पर और तेज धूआं उठने पर कोच को आइसोलेट किया गया। इसके बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। बताया जाता है कि घटना ब्रेक बाइंडिंग के गर्म होने व घर्षण की तकनीकी खराबी के कारण हुई।