इस दिन शुरू हो रहा है पवित्र सावन का महीना? जानिए मुहूर्त और खास बातें…

सावन का पवित्र माह आदिदेव भगवान शंकर को समर्पित है. इसी पवित्र माह में नागपंचमी का पर्व होगा और सोमवार का दिन भोलेनाथ की विशेष आराधना का रहेगा. शुद्ध सावन मास के कृष्ण पक्ष का आरंभ तो 4 जुलाई मंगलवार से होगा, लेकिन इस माह में अधिकमास का भी प्रारंभ होगा. अधिकमास के कारण 17 जुलाई, सोमवार को अमावस्या और सावन के सोमवार के व्रत के बाद 18 जुलाई, मंगलवार को अधिक श्रावण मास शुक्लपक्ष का प्रारंभ होगा.

7 जुलाई शुक्रवार को होगा, जिस दिन कालसर्प योग के निवारण के लिए विशेष पूजन किया जाता है. जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प योग है, उन्हें तो इस तारीख को अपनी डायरी में नोट करने के साथ ही मोबाइल पर रिमाइंडर भी लगा लेना चाहिए. उस दिन कालसर्प योग के निवारण के लिए निर्धारित पूजा को करने से कालसर्प योग का दोष समाप्त हो जाता है. वैसे भी कहा जाता है कि नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए भोलेशंकर को प्रसन्न कर लीजिए, इसलिए सावन शुरू होते ही नित्य किसी भी शिवमंदिर में शिवलिंग पर एक लोटा जल अवश्य ही चढ़ाएं. इस बीच घर में रुद्राभिषेक भी प्लान कर सकते हैं.