इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी…

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को साल की दूसरी छमाही के मंहगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) का इंतजार है. जबकि, देश के सभी राज्यों में इस समय पहली छमाही के लिए डीए और डीआर में बढ़ोतरी का सिलसिला बरकरार है. राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए ओडिशा के बाद अब हरियाणा और तमिलनाडु ने भी महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है.

ओडिशा ने डीए में किया 4 फीसदी का इजाफा

कुछ ही समय पहले ओडिशा सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता अब 42 प्रतिशत हो गया है, जो पहले 39 प्रतिशत था. बता दें कि प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के लगभग 7.5 लाख कर्मचारियों ओर पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.

Scroll to Top