Tv Serial Go Off Air कई टीवी सीरयल्स (Serials) ऐसे होते हैं जिन्हें हिट करने के लिए मेकर्स बड़े-बड़े सितारे और कहानी में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट और टर्न्स बार-बार ले आते हैं. लेकिन फिर भी शो की टीआरपी मन मुताबिक नहीं आ पाती. ऐसे में कई बार उन शोज पर ताला लग जाता है. ऐसे ही एक चर्चित शो के बंद होने की खबरें आ रही हैं. खबरों की मानें तो इस शो की टीआरपी (TRP) में लगातार गिरावट हो रही है जिसकी वजह से मेकर्स जल्द ही इस शो को बंद करने का फैसला ले सकते हैं.

‘स्वरण घर’ शो पर लग सकता है ताला
ये टीवी सीरियल कोई और नहीं ‘स्वरण घर’ है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो चैनल ‘स्वरण घर’ (Swaran Ghar) सीरियल की रेटिंग से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. खबर तो ये भी है कि चैनल ने शो के मेकर्स को अल्टीमेटम भी दे दिया है.
Also Read। आईटीआई सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मेहमान प्रवक्ता के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित