एक बार फिर रेल यात्रियों को बड़ा झटका! 3 व 4 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें,इस वजह से लिया गया फैसला

Train Cencelled: रेल यात्रियों को आये दिन परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है. इसी बीच कोटशिला स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे 3 दिसबर को गाड़ी संख्या 18110/18109 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4 दिसबर तक गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर रद्द रहेगी। चलिए जानते है पूरी खबर.

देश कि राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच
नई दिल्ली से बिलासपुर के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। 3 दिसंबर से नई दिल्ली से तथा 5 दिसंबर को बिलासपुर से यह अतिरिक्त कोच लगकर चलेगा।

इस वजह हुआ रद्द…!!
रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 4 ट्रेनें रद्द कि यह चार ट्रेनों को 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक कैंसिल कर दिया है। इस बार रायपुर रेल मंडल के लखोली-रायपुर रेल खंड के बीच तीन पुराने ब्रिज के जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसके चलते यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज