Train Cencelled: रेल यात्रियों को आये दिन परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है. इसी बीच कोटशिला स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे 3 दिसबर को गाड़ी संख्या 18110/18109 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4 दिसबर तक गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर रद्द रहेगी। चलिए जानते है पूरी खबर.
देश कि राजधानी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा कोच
नई दिल्ली से बिलासपुर के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। 3 दिसंबर से नई दिल्ली से तथा 5 दिसंबर को बिलासपुर से यह अतिरिक्त कोच लगकर चलेगा।
इस वजह हुआ रद्द…!!
रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 4 ट्रेनें रद्द कि यह चार ट्रेनों को 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक कैंसिल कर दिया है। इस बार रायपुर रेल मंडल के लखोली-रायपुर रेल खंड के बीच तीन पुराने ब्रिज के जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसके चलते यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है।