ऑनलाइन ठगी : कस्टमर के क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ठग अपने खाते में ट्रांसफर किया ₹2.73 लाख

Raigarh News । शिकायतकर्ता राम कुमार पटेल पिता श्री मुद्रिका प्रसाद पटेल (उम्र 50 वर्ष) निवासी बैकुण्ठपुर थाना कोतवाली रायगढ़ द्वारा आवेदन देकर ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

● *पीड़ित समय पर थाने और बैंक में सूचना देकर ट्रांसफर रूपये कराया होल्ड, ठग के विरूद्ध कोतवाली थाने में दर्ज अपराध*..

शिकायतकर्ता के आवेदन अनुसार दिनांक 03.09.2022 को सुबह इनके मोबाइल पर अंजान नम्बर से काल आया जो स्व्यं को एसबीआई मेन ब्रांच मुम्बई के क्रेडिट शाखा से बोल रहा हूं आपके कार्ड नम्बर 5894 (पूर्व का क्रेडिट कार्ड) में एनुअल चार्ज ₹4,800 बकाया है जिसे जमा कर दें जो आपके बैंक से ऑटो डेबिट में है तो पैसा कट जायेगा बोला । तब शिकायतकर्ता राम कुमार पटेल पूर्व के कार्ड बंद करा चुका हूं कैसे कटेगा फिर बोला जिसके बाद अज्ञात कॉलर भरोसा दिलाने के लिये अपना नाम राकेश पटेल बताकर बोला कि SBI का एक Link भेजा और उसमें जानकारी भर कर दें जिससे रूपये नहीं कटेगा । उसकी बातों में आकर Link open कर वर्तमान कार्ड नंबर 4834 की पूरी जानकारी भर कर दिया जिसके बाद दिनांक 04/09/2022 को मैसेज आया कि जानकारी सफलतापूर्वक प्राप्त हो गया है और मोबाइल नम्बर चेंज हो गया है । कुछ गड़बड़ी की आशंका पर दिनांक 05/09/2022 को कस्टर केयर को कई बार कॉल लगाया नहीं लगा, दूसरे दिनांक 06/09/2022 को बड़ी मुश्किल से कस्टर केयर से बात होने पर सारी बात बताया पता चला हैकर्स ने मोबाइल नम्बर ही बदल दिया और 3 ट्रांजेक्शन क्रमश: ₹96615, ₹95598 व ₹81360 कुल ₹2,73,573 रूपये का किया है । तत्काल दिनांक 06/09/2022 के शाम मेन ब्रांच रायगढ के क्रेडिट कार्ड शाखा जाकर सारी बातें बताया, कार्ड चेक करने से पता चला तीनों Amount unbilled में पडा है settlement नहीं हुआ है । तब कार्ड को Dactivete और block कर दिया गया, रूपये होल्ड पर है । पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Also Read Stock Market सेंसेक्स-निफ्टी आज लाल निशान में क्लोज हुआ, बैंकिंग सैक्टर में रही अच्छी खरीदारी

Scroll to Top