रायगढ़, 23 जून2022/ संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत कोषालय अधिकारी स्तर पर आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा प्रेषित देयकों के बजट शीर्ष में किसी भी प्रकार के परिवर्तन न किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त संदर्भ में सॉयबर टे्रजरी सॉफ्टवेयर के बिल डिटेल एन्ट्री ऑप्शन में डीडीओ द्वारा प्रस्तुत किये गये किसी भी ऑनलाईन देयक के बजट शीर्ष में किसी भी प्रकार के संशोधन किये जाने का ऑप्शन 01 जुलाई 2022 से बंद किया जा रहा है। प्राप्त ऑनलाईन देयकों में किसी भी प्रकार की त्रुटि/विसंगति पाये जाने पर संबंधित डीडीओ को देयक में आपत्ति लगाकर वापस किया जाना एवं डीडीओ स्तर पर ही देयक में किसी भी प्रकार की त्रुटि का सुधार किया जाना सुनिश्चित करें। इस संशोधन के संंबंध में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया जाए।