रायगढ़, 11 मई2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज जिला जल स्वच्छता मिशन की वीडियो कॉन्फ्रेंंसिंग से समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन की अद्यतन प्रगति एवं निविदाओं की स्वीकृति के अनुमोदन पर चर्चा की। उन्होंने ग्रीष्म काल में पेयजल की व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये एवं विकासखण्डवार स्थापित हैण्डपंप, नलजल प्रदाय योजना, स्थल जल प्रदाय योजना एवं वर्तमान में चालू सिंगल फेस पावर पंप की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी हैण्डपंप बिगड़े है उसे तत्काल सुधार कराकर चालू कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखते हुये पूरी गुणवत्ता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
ईई पीएचई श्री संजय सिंह ने बताया कि रेट्रोफिटिंग, नवीन सिंगल विलेज एवं सोलर आधारित योजनायें तैयार कर प्रस्तुत की गई है। जिसमें 66 रेट्रोफिटिंग, 68 सिंगल विलेज योजना एवं 118 सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजनाओं के लिये ऑनलाईन निविदा आमंत्रित किया गया है। जिसमें रेट्रोफिटिंग में 66 योजनाओं के लिये 44 निविदायें जारी की गई है। जिसमें से 25 निविदा खोली जा चुकी है। 18 में कार्यादेश जारी किया जा चुका है। इसी प्रकार सिंगल विलेज के 68 योजनाओं के लिये 46 निविदा जारी की गई है। जिसमें से 16 निविदा खोली जा चुकी है व 4 में कार्यादेश जारी किया जा चुका है। सोलर योजना अंतर्गत 118 योजनाओं के लिये 23 निविदायें जारी की गई है जिसमें से 5 निविदा खेाली जा चुकी है व 2 में कार्यादेश दिये जा चुके है।
क्रेडा को सोलर पम्प हेतु जारी राशि में किये गये कार्य में माह मार्च की स्थिति में 60 प्रतिशत के मान से राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि फ्लोराईड अधिकता वाले बसाहटों में 9 नये फ्लोराईड रिमूव्हल प्लांट की प्रशासकीय स्वीकृति प्रस्तावित है। विकासखण्डवार वर्तमान में 2696 सिंगल फेस पावर पंप चालू हालत में है। बंद पड़े ग्रामीण नलजल प्रदाय योजना को चालू करने की दिशा में सतत् कार्य किये जा रहे है। जहां पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गया है उसे सुधार हेतु कार्यवाही की जा रही है एवं सीधे पंपिग के माध्यम से योजना चालू है। जिला लैब का भवन निर्माण कार्य जारी है, जो आगामी 3 माह में तैयार हो जायेगा। भवन निर्माण पश्चात लैब को एनएबीएल मान्यता दिलाने हेतु अन्य सारी प्रक्रियायें की जा रही है। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।