लखनऊ: यूपी में हो रहे असेंबली चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव में सभी पार्टियों का प्रचार जोरों पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी कासगंज में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं. ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे. इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘ये लोग स्वास्थ्य सेवा के नाम पर घोटाले करते थे. लेकिन योगी जी की सरकार ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों का जाल बिछा दिया है. जो योगी जी की सरकार में हो रहा है, वो हिंदुस्तान में कभी नहीं हुआ है.’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘परिवारवादियों ने अपना घर, अपनी तिजोरी तो भरी लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की. गरीब का जीवन आसान बने, ये लोग न पहले चाहते थे, न आज चाहते हैं. मोदी और योगी जी को जो आशीर्वाद और प्यार आप दे रहे हैं, उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है.’
उन्होंने कहा, ‘कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है. लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए, भारी मात्रा में कमल को वोट दिया है. कितनी कोशिश की, इन लोगों ने आपको बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की, लेकिन ये लोग फेल हो गए.’