केंद्रीय कर्मचारियों के ल‍िए खुशखबरी! 1 जुलाई से इतना बढ़ेगा DA…

यदि आप खुद या आपके परिवार का कोई सदस्य केंद्र सरकार का कर्मचारी हैं, तो आपको महंगाई भत्ते से जुड़े नवीनतम अपडेट को जानना चाहिए। सरकार ने महंगाई भत्ते में वृद्धि करने का फैसला लिया है जिससे 52 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 48 लाख पेंशनर्स को महंगाई भत्ते और महंगाई सहायता प्रदान की जाएगी

सरकार ने 1 जनवरी से लागू होने वाले डीए पर फैसला 27 मार्च को लिया था। 4 प्रतिशत वृद्धि के साथ, डीए कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी से ही इस लाभ का लाभ मिलना शुरू हो गया है। अगला महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा।

 

बढ़कर क‍ितना हो जाएगा डीए

 

जनवरी के डीए में 4 प्रत‍िशत का इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता 42 प्रत‍िशत हो गया था. अब इसमें यद‍ि 4 प्रत‍िशत का और इजाफा होता है तो यह बढ़कर 46 प्रत‍िशत हो जाएगा.

कौन जारी करता है आंकड़े?

 

आपको बता दें AICPI इंडेक्स के आधार पर ही यह तय होता है क‍ि महंगाई भत्‍ते में क‍ितना इजाफा होगा? हर महीने के लास्‍ट वर्क‍िंग डे को All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री (Labour Ministry) की तरफ से जारी क‍िए जाते हैं. इस इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है.