केंद्रीय कर्मचारी के लिए खुशखबरी! महंगाई भत्ते में होगा शानदार इजाफा…

: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को काफी समय से 1 जुलाई का इंतजार था, क्योंकि यही वह तारीख थी जब उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में भारी बढ़ोतरी होनी थी. जुलाई से सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को उनके डीए में 46 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. एआईसीपीआई (AICPI) इंडेक्स के मुताबिक मई के स्कोर में 0.50 अंकों की बढ़त हुई है.

AICPI इंडेक्स में आया बड़ा उछाल

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का डीए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर तय होता है. AICPI नंबर हर महीने के अंत में जारी किए जाते हैं. इन नंबरों के आधार पर, डीए स्कोर हर 6 महीने के बाद संशोधित/गणना किया जाता है. 2001 = 100 तक सीपीआई (IW) मई में 134.7 पर थी, जबकि अप्रैल में यह 134.02 थी. AICPI इंडेक्स में 0.50 अंकों का बड़ा उछाल आया है.

डीए स्कोर में भी बड़ा उछाल आया है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक डीए स्कोर 45.58 फीसदी तक पहुंच गया है. हालांकि, जून के एआईसीपीआई नंबर अभी आने बाकी हैं, लेकिन डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय है.

जानें महीने दर महीने कितना बढ़ा DA स्कोर

7वें वेतन आयोग के तहत लेबर ब्यूरो ने 5 महीने के AICPI इंडेक्स (इंडस्ट्रियल वर्कर्स) के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इनमें जनवरी में इंडेक्स मजबूत रहा. फरवरी में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन फरवरी में डीए स्कोर बढ़ गया. मार्च में भी इंडेक्स में अच्छा उछाल आया था. सूचकांक 132.7 अंक से बढ़कर 133.3 अंक हो गया था.

अप्रैल में भी बड़ा उछाल देखने को मिला, जब इंडेक्स 134.02 पर पहुंच गया और डीए स्कोर 45.04 फीसदी पर पहुंच गया. मई के नंबर ने और उत्साह बढ़ा दिया है. जून के आंकड़े जुलाई के अंत में जारी किए जाएंगे.

Scroll to Top