कोरबा एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में लगी भीषण आग, यात्रियों के बीच मची अफरातफरी

कोरबा से विशाखापट्टनम जा रही कोरबा एक्सप्रेस (18517) ट्रेन में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई थी. आग लगने से चार एसी बोगी बुरी तरह से जल गई है. यह ट्रेन त्रिमाला जाने के लिए थी. जब ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो अचानक आग लग गई. यह घटना स्टेशन के चौथे प्लेटफॉर्म पर हुई है. खबर लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. यह घटना सुबह 10 बजे के करीब घटी है. रेलेवे के कर्मचारियों के द्वारा जब जांच की शुरू की गए तो पाया गया की ये दुर्घटना बोगी के बाथरूम मे शॉर्ट सर्किट से हुई है.

आगे खबर अपडेट की जा रही है.

Scroll to Top